Header Ads

Buxar Top News: और भी बेहतर ढंग से 24 घंटे कार्य करेगा रेडक्रॉस का रक्त अधिकोष - डॉ. श्रवण |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज रेडक्रॉस के कमिटी के द्वारा आज रक्तधिकोश में नए चिकित्सा पदाधिकारी एवं लैब टेक्नीशियन और जेनरेटर ऑपरेटर और आदेशपाल की बहाली पूरी की गई साथ ही नियुक्ति पत्र भी दिया गया। मौके पर चेयर मैन डॉ. आशुतोष सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और सहायक अवधेश जी उपस्थित रहे।
सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव को चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पवन मिश्रा, संतोष कुमार, शाहिना शमसी को लैब टेक्नीशियन के रूप में और जरनेटर चालक के रूप मे मो. मुख़्तार और बच्चन, तथा  अशोक की आदेशपाल के रूप बहाली की गई।
उन्होंने बताया कि रक्त अधिकोष को 24 घंटे चलाये जाने में पूरी तत्परता से कार्य किया जाएगा | साथ ही एमरजेंसी कॉल पर आसानी से रक्त उपलब्ध होगा |

No comments