Header Ads

राजपुर डबल मर्डर: "छोड़ द जा हमरा के .. गोली मत मार जा .." अपराधियों के सामने सीएसपी संचालक ने जोड़े थे हाथ ..

उन्होंने पहले सीएसपी संचालक तथा शिक्षक को रोका उसके बाद खुद भी बाइक से उतर कर उन पर पिस्तौल तान दी. असल में यह इलाका बेहद सुनसान है इस कारण अपराधियों ने इसी जगह को घटना के लिए चुना. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे. 
मृतक के घर पर रोते-बिलखते परिजन

- पुलिस की जांच में हुआ खुलासा हत्या करना अपराधियों का था मूल मकसद.
- घटनास्थल से बरामद किए गए रुपए.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "छोड़ द जा हमरा के .. गोली मत मार जा .." संभवत: यही शब्द सीएसपी संचालक तथा कहां शिक्षक ने अपराधियों से कहे होंगे. दरअसल, राजपुर थाना क्षेत्र में हुए इस डबल मर्डर के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह राज डीजे स्कूल से चापानल पर पानी पी रहा था उसी वक्त उसने देखा अपराधी सीएसपी संचालक तथा शिक्षक पर बंदूक ताने हुए हैं. दोनों हाथ जोड़कर प्राण रक्षा की गुहार लगा रहे हैं. बावजूद इसके अपराधियों ने उनकी एक न सुनी तथा उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा ग्रामीणों से की गई चर्चा के मुताबिक अपराधियों ने बड़े इत्मीनान से इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने पहले सीएसपी संचालक तथा शिक्षक को रोका उसके बाद खुद भी बाइक से उतर कर उन पर पिस्तौल तान दी. असल में यह इलाका बेहद सुनसान है इस कारण अपराधियों ने इसी जगह को घटना के लिए चुना. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे. माना जा रहा है कि किसी एक की हत्या की नीयत से से पहुंचे अपराधियों ने दोनों की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि इस घटना का कोई गवाह नहीं बचे.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम, एसडीपीओ तथा भाजपा नेता

लूट नहीं, हत्या ही था अपराधियों का मुख्य मकसद:

राजपुर में हुए डबल मर्डर में एक नया खुलासा यह भी हुआ है कि अपराधियों द्वारा यह हत्या लूट की नीयत से नहीं की गयी है. माना जा रहा है कि इस घटना को पूर्व के आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. पुलिस के द्वारा की गई प्रारंभिक जाँच में ज्ञात हुआ कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पास मौजूद एक लाख 7 हज़ार रुपये वैसे ही छोड़ दिए हैं. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश अथवा पूर्व के किसी विवाद के कारण कारित की हुई प्रतीत हो रही है. क्योंकि, सीएसपी संचालक ने जितने पैसे बैंक से निकाले थे, वह सारे पैसे वहां से बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि, शिक्षक का मोबाइल तथा उसकी जेब से पैसे गायब हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के बाद पहुंची लोगों की भीड़ में से किसी ने शिक्षक की जेब से मोबाइल तथा पैसे निकाल लिए होंगे.


घटना के बाद दहशत में हैं लोग:

राजपुर का इलाका पूर्व से ही अपराध ग्रस्त माना जाता है.  बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद राजपुर थाना क्षेत्र का इलाका एक बार फिर दहल गया है तथा लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही लोग उस तरफ जाने से परहेज कर रहे हैं. जिधर हत्यारों में इस खूनी खेल को अंजाम दिया है. यही नहीं आस-पास के गांव में भी लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. बहरहाल, अब देखना यह होगा कि पुलिस कैसे लोगों के बीच कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में भय का माहौल कायम कर पाती है.









No comments