Header Ads

हर घर नल पहुंचाने के एवज में मुखिया पति मांग रहे थे कमीशन, बीडीओ ने की कारवाई की अनुशंसा ..

बताया जा रहा है कि मुखिया पति के इस कारनामे के बाद मुखिया द्वारा उक्त राशि के चेक पर हस्ताक्षर भी नहीं बनाया जा रहा. इस संबंध में डब्ल्यू आई एम सी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर यह बात बताई थी. 

- डुमराँव प्रखंड के नुआंव पंचायत से जुड़ा हुआ है मामला.
- मुखिया पति ने  वार्ड सदस्य से मांगी है राशि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सात निश्चय योजना में कमीशन के खेल का खुलासा आए दिनों होता रहता है इसी क्रम में डुमराँव प्रखंड के नुआंव पंचायत में मुखिया मंजू देवी के पति द्वारा हर घर जल के मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने के लिए दी गई 14 लाख रुपये की राशि में से वार्ड सदस्य से 40 फीसद कमीशन की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि मुखिया पति के इस कारनामे के बाद मुखिया द्वारा उक्त राशि के चेक पर हस्ताक्षर भी नहीं बनाया जा रहा. इस संबंध में डब्ल्यू आई एम सी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर यह बात बताई थी. जिसके आलोक में जांच कराए जाने के पश्चात मामला सही पाए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला पंचायती Sराज पदाधिकारी को पत्र लिखकर मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है.









No comments