22 तक भरें स्कूलों के यू-डाइस प्लस प्रपत्र, वरना कोड होगा रद्द ..
सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में हर वर्ष सभी विद्यालयों से यू-डाइस प्रपत्र भरवाया जाता है. जिसमें विद्यालय से संबंधित सभी जानकारियां देनी होती है. लेकिन अबकी बार इस प्रपत्र को कुछ बदलाव के साथ भरना है. सबसे खास बात यह है कि अबकी बार यह प्रपत्र ऑनलाइन ही भरा जाएगा.
- गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को दिया गया यू डाइस प्रपत्र प्लस भरने का प्रशिक्षण
- 22 तक ऑनलाइन मोड में भर देना है यू-डाइस प्लस प्रपत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत सभी गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य तथा प्रबंधकों को सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने एकीकृत जिला सूचना प्रणाली यू-डाइस प्लस के संबंध में जानकारी दी.
सर्व शिक्षा अभियान के एमआइएस प्रभारी मो. शाहनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में हर वर्ष सभी विद्यालयों से यू-डाइस प्रपत्र भरवाया जाता है. जिसमें विद्यालय से संबंधित सभी जानकारियां देनी होती है. लेकिन अबकी बार इस प्रपत्र को कुछ बदलाव के साथ भरना है. सबसे खास बात यह है कि अबकी बार यह प्रपत्र ऑनलाइन ही भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रपत्र भरने के कारण विद्यालयों की रियल टाइम जानकारी मिल पाएगी. जबकि, इसके पूर्व ऑफलाइन मोड में प्रपत्र भरे जाने के कारण विद्यालयों की नवीनतम जानकारी यू-डाइस के वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो पाती थी. उन्होंने बताया कि सरकार विद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विभिन्न प्रकार की नीतियां बनाती हैं. ऐसे में सही एवं सटीक जानकारी मिलने पर नीति निर्धारण में मदद मिलती है. पदाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन फीड की जाने वाली सभी जानकारी यू-डाइस कोड के माध्यम से कभी भी देखी जा सकती है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रपत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है. इस तिथि तक प्रपत्र नहीं भरे जाने वाले विद्यालयों के यू डाइस कोड रद्द भी किए जा सकते हैं. साथ ही साथ जिन विद्यालयों ने अभी तक यू डाइस को नहीं प्राप्त किया है वह भी यू डाइस प्लस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.udiseplus.gov.in पर जाकर विद्यालय की जानकारियां भरते हुए नया यू डाइस कोड जेनरेट करा सकते हैं.
Post a Comment