चिराग तले अंधेरा: पीपीएचइडी कार्यालय के समीप ही महीनों से खराब है चापानल
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस्ती में तकरीबन दो सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं. जबकि, इस बस्ती में लगे दो चापानलों में से एक ही कार्य कर रहा है. जबकि दूसरा भी अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर रहा. ऐसे में गर्मी के इस मौसम में पीने की पानी की समस्या के कारण उन्हें शौचालय तक के नल से पानी लेकर आना पड़ता है.
- गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए परेशानियां उठा रहे अनुसूचित बस्ती के निवासी
- कहा, बार-बार सूचना देने पर भी नहीं सुनते अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पीपीएचइडी विभाग जहाँ पूरे जिले में सूखते नलों को दुरुस्त किए जाने का अभियान चला रहा है वहीं, जिला मुख्यालय के किला मैदान के समीप अवस्थित अनुसूचित बस्ती में कई महीनों से चापानल खराब हो गया है, जिसके कारण बस्ती में रहने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस्ती में तकरीबन दो सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं. जबकि, इस बस्ती में लगे दो चापानलों में से एक ही कार्य कर रहा है. जबकि दूसरा भी अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर रहा. ऐसे में गर्मी के इस मौसम में पीने की पानी की समस्या के कारण उन्हें शौचालय तक के नल से पानी लेकर आना पड़ता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस जगह यह बस्ती है उसी बस्ती के किनारे पीपीएचइडी का कार्यालय अवस्थित है. फिर भी महीनों से चापानल का खराब होना अपने आप में किसी आश्चर्य से कम नहीं है.
स्थानीय निवासी राजू प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने कई बार पीपीएचइडी अधिकारियों से मौखिक रूप से शिकायत की है लेकिन उनके द्वारा चापानल बनाने की पहल नहीं की गई है. ऐसे में उनके सामने इसी मजबूरी में जीना एकमात्र विकल्प बन गया है. मामले में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अधिकारियों को निर्देशित उसे दुरुस्त करा देंगे.
Post a Comment