Buxar Top News: ठीकेदारी विवाद में जान लेने वालों की संपत्ति होगी कुर्क ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा बालू की
ठेकेदारी के विवाद में बड़की नैनीजोर में युवक श्रीप्रकाश तिवारी की हत्या मामले
के आरोपी नीतीश तिवारी समेत सभी दस नामजदों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस को पुलिस ने
न्यायलय से कुर्की जब्ती का वारंट हासिल कर लिया है।
इस विषय में थानाध्यक्ष नागेश्वर कुमार ने
बताया कि नामजद अभियुक्तों नीतीश तिवारी, मनोज तिवारी, विनोद तिवारी, श्रीमन तिवारी, श्रीकांत तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, गोलू तिवारी, मुन्ना तिवारी, राजकिशोर, दीपक तिवारी के
घरों पर इस्तेहार चस्पा दिया जाएगा अगर फिर भी रविवार तक अगर इन लोगों ने
आत्मसमर्पण नहीं किया तो सोमवार को कुर्की जप्ती की कारवाई की जाएगी |
ज्ञात हो कि श्रीप्रकाश तिवारी की हत्या
नीतीश तिवारी नामक युवक ने निर्ममता पूर्वक गोली मारकर कर दी थी |
Post a Comment