कोई कंफ्यूजन नहीं, लॉक डाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाएं रहेंगी खुली .. देखिए लिस्ट
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल व अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए ही यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा. आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन ही जिले में प्रवेश कर सकेंगे. सरकारी व गैर सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूर्व से ही बंद कराया गया है.
- सड़क पर मटरगश्ती करने वालों की खैर नहीं
- तबीयत ज्यादा खराब होने पर ऑन कॉल उपलब्ध होंगी सेवाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदेश सरकार से लॉक डाउन घोषित होने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर यह तय किया गया है कि, बैठक में तय किया गया कि लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित प्रतिष्ठान, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य, सरकारी दफ़्तर, बिजली, बैंक, एटीएम, पोस्टल, टेलीकॉम सेवाएं, कूरियर, पेट्रोल पम्प, एलपीजी, डेयरी, दवा इत्यादि सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. हालांकि, मोबाइल दुकानें, कपड़े की दुुकानें इत्यादि बंद रहेंगी. जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल व अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए ही यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा. आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन ही जिले में प्रवेश कर सकेंगे. सरकारी व गैर सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूर्व से ही बंद कराया गया है.
बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले लोगों पर खास नजर रहेगी. बिना किसी आवश्यक काम से कोई सड़क पर नहीं निकल सकेगा. ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि, लोगों को एक साथ समूह में इकट्ठा नहीं होना है. जिससे कि, संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके इसके अतिरिक्त यदि किसी की तबीयत खराब हो तो वह 104 अथवा सिविल सर्जन के नंबर 9470003163 पर फोन कर सकते हैं. जिससे कि, उसे घर पर ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
पाठक यहाँ वह लिस्ट देख सकते हैं जिसमें बताया गया है कि, क्या खुला रहेगा. बक्सर टॉप न्यूज़ अपने सभी पाठकों से यह अपील करता है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अपना योगदान देते हुए एक अच्छे देशवासी होने का फर्ज निभाए.













Post a Comment