वीडियो: डायन होने का आरोप लगा कर दबंगों ने की महिला की पिटाई ..
घायल अवस्था में उक्त महिला को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिर वहां से डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके खराब स्थिति को देखते हुए उसे बक्सर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं दीयर का है मामला.
- जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत है महिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर प्रखंड के जवहीं दीयर, बलुआ की रहने वाली विमला देवी, पति-परमात्मा भर को डायन होने का आरोप लगाकर स्थानीय निवासियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में उक्त महिला को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिर वहां से डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके खराब स्थिति को देखते हुए उसे बक्सर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि मंगलवार को अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी स्व. शिवपूजन यादव के पुत्र भिखारी यादव ने उन्हें डायन होने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. बात इतने सही नहीं रुकी वह अपने चार पुत्रों धनपत यादव, छोटक यादव, राजू यादव, राजकुमार तथा घर की पाँच महिलाओं के साथ मिलकर उसे मारने-पीटने लगे. मारपीट में घायल होने से वह बेहोश हो गई जिसके बाद सभी आरोपी भाग निकले. बाद में उसके पति द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया.
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें ग्रामीणों के द्वारा हुई है. हालांकि, इस मामले में अभी तक पीड़ित के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. ना ही पीड़ित से मुलाकात हो पाई है. सूचना मिलने पर जब वह रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तब तक परिजन महिला को लेकर इलाज कराने के लिए निकल चुके थे. बक्सर में पुलिस द्वारा उनका फर्द बयान लेकर मामला दर्ज कराया जाएगा.
देखें वीडियो:
Post a Comment