व्यवस्था का सच: जिला मुख्यालय में भी लोगो को नहीं मालूम है चमकी बुखार, लू से बचाव की भी नहीं है जानकारी ..
कई बच्चे यूं ही गंदगी तथा धूप में घूमते नजर आए. उनके अभिभावकों से पूछने पर उन्होंने चमकी बुखार के बारे में जानकारी होने से इंकार किया. उनसे यह पूछा गया कि क्या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें कभी चमकी बुखार के बारे में बताया गया है तो उनका जवाब ना में था.
- जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट के समीप स्थित अनुसूचित बस्ती का हाल.
- प्रशासन कर रही जागरूकता का दावा लेकिन हालात कुछ और.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चमकी बुखार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही साथ लू की चपेट में आकर लोगों के मरने की सूचना पर प्रशासन ने भी प्रत्येक प्रखंडों में सहायता वाहन चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके जिला मुख्यालय में ही लोगों को ना तो चमकी बुखार और ना ही लू से बचने के उपाय तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी हो पा रही है.
सदर प्रखंड के रामरेखा घाट के पास स्थित महादलित बस्ती में पहुंचने पर कई बच्चे यूं ही गंदगी तथा धूप में घूमते नजर आए. उनके अभिभावकों से पूछने पर उन्होंने चमकी बुखार के बारे में जानकारी होने से इंकार किया. उनसे यह पूछा गया कि क्या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें कभी चमकी बुखार के बारे में बताया गया है तो उनका जवाब ना में था. इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.उषा किरण वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी प्रखंडों में चमकी बुखार के लक्षण तथा उससे बचाव की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लू से बचाव तथा प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए सहायता वाहन भी प्रखंडों में चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि अनुसूचित बस्ती में इस तरह का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओआरएस के पैकेट्स का वितरण भी वहाँ करवाया जाएगा.
Post a Comment