Buxar Top News: वार्ड संख्या 10 से शुशीला देवी तथा वार्ड सं 27 से कमलेश करेंगे नामांकन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोजपा के युवा नेता व समाजसेवी सुप्रभात गुप्ता "बिटटू"की माताजी श्रीमती सुशीला देवी, पति :- श्री प्रभुजीवन प्रसाद (शिक्षक) वार्ड न0-10 मुसाफिर गंज बक्सर से मंगलवार को पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी । इस बात की जानकारी देते हुए बिट्टू ने बताया कि 25 अप्रैल (मंगलवार) को मुसाफिर गंज काली माता के मंदिर से सुबह 8:30 बजे मुहल्ले में भ्रमण करते नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे | उन्होंने कहा है कि वार्ड न0 10 मुसाफिर गंज की समस्त सम्मानित जनता इस अवसर पर सादर आमंत्रित हैं ।
वहीं आज ही वार्ड सं.-27 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी कमलेश सिंह का भी नामांकन होना है |कमलेश आंदोलन संस्था के सक्रीय सदस्य भी हैं और जन समस्याओं के हल के लिए सदैव तत्पर देखे जा सकते हैं |
Post a Comment