Buxar Top News: हवा हवाई जनप्रतिनिधि नहीं कर सकते हैं विकास अनिल कुमार।
जनप्रतिनिधि हवा-हवाई माहौल में आते हैं, चुनाव जीत लापता हो जाते है. उन्हें न क्षेत्र की चौहद्दी पता होती है, न गांव, पंचायत, मुहल्लों के मुद्दे पता होते हैं
- पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
- बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक समान शिक्षा और रोजगार के सृजन से ही होगा समावेशी विकास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी का एकदिवसीय पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन राजपुर के खरहना, मटकीपुर समेत विभिन्न पंचायत में आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य सिर्फ पार्टी की संगठनात्मक मज़बूती ही नहीं बल्कि जमीनी तौर पर राजनीतिक बदलाव है. जनतंत्र की विफलता का सबसे बड़ा कारण है, जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच दूरी. जनप्रतिनिधि हवा-हवाई माहौल में आते हैं, चुनाव जीत लापता हो जाते है. उन्हें न क्षेत्र की चौहद्दी पता होती है, न गांव, पंचायत, मुहल्लों के मुद्दे पता होते हैं. इसलिए हम इस स्थिति को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अनिल कुमार ने राज्य में व्याप्त कुव्यवस्था से जहां किसान, मजदूर और कामगार की हालत बदहाल है, वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने राज्य में समान शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों को फसलों का उचित समर्थन मूल्य और रोजगार की बात पर जोर देते हुए कहा कि जब मनुष्य के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही नहीं होगी तो वैसा विकास किस काम का. अनिल कुमार ने शाहाबाद में एक एम्स की स्थापना की भी मांग की.
अनिल कुमार ने कहा कि युवा – युवतियों के सामने बेरोजगारी की विकट संकट है, जिससे वो सड़कों पर आ गए हैं. रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवा मुख्यधारा से भटक रहे हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि उन युवाओं के रोजगार के लिए उद्योग -धंधे का सृजन किया जाये, जो कि आजाद भारत में शुरूआत से ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इनके लिए न कोई योजना है और न ही इच्छा शक्ति, कि प्रदेश से बेरोजगारी दूर किया जा सके. जनतांत्रिक विकास पार्टी मांग करती है कि रोजगार के सवाल पर राजनीति छो़ड़ कर राज्य में रोजगार के मौके का सृजन करे, ताकि युवाओं के बीच सुरसा की तरह बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके.
उन्होंने कहा कि राज्य में तीन - तीन कृषि रोड मैप के बाद भी किसान बदहाल हैं. राज्य में किसान भूखमरी के कगार पर हैं. राज्य में कृषि रोड मैप तो बने, मगर आज तक नहरों की लंबाई एक इंच भी नहीं बढ़ी. किसान भगवान भरोसे हैं. बारिश हुई तो खेती किसानी की उम्मीद जगती है और नहीं हुई तो किसान की हालत दयनीय हो जाती है. आज किसानों को न तो फसलों का उचित समर्थन मूल्य मिल रहा है और न ही सब्सिडी. उल्टे डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इस वजह से न तो समय पर धान का अच्छादन हो रहा है और न ही उचित समर्थन मूल्य पर अधिप्राप्ति हो रही है. राज्य की सरकार को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है.
मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता इंजीनियर रवी प्रकाश ने कहा कि राज्य में शिक्षा भी बदहाल हालात में है। इसकी वजह है शैक्षणिक कार्यक्रमों में असमानता, जिस वजह लोगों को सही तरीके से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार ने राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है. इसलिए हम मांग करते हैं कि राज्य में एक समान शिक्षा और रोजगार का सृजन किया जाए, तभी समावेशी विकास संभव है.
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संजय कुमार मंडल ने कहा कि राज्य की हालत जंगलराज से भी बद्दतर हो चुकी है. यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे कभी भी किसी को कही भी मार सकते हैं, क्योंकि पुलिस की सारी कार्रवाई निर्दोष और असहाय लोगों पर होती है. इसलिए राज्य में व्याप्त व्यपाक अराजकता के खिलाफ जनतांत्रिक विकास पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी और लोगों को बतायेगी कि जिन्हें पिछले चुनाव में उन्होंने चुना था, उन्होंने ही जनता को झांसा दे दिया है. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष (तकनिकी प्रकोष्ठ) ई. रवि प्रकाश , SC-ST अध्यक्ष कालीचरण राम ,विजय यादव जी , खड़हना पंचायत मुखिया अनिल कुमार सिंह ,राजू सिंह,मुन्ना ठाकुर, समेत बड़ी में संख्या लोग शामिल हुए.
Post a Comment