Header Ads

Buxar Top News: किशोर उम्र में बाइक की सवारी पड़ी जान पर भारी, एक की मौत एक घायल, आक्रोशित हैं लोग ..



दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान शिवम कुमार तिवारी, पिता-सुग्रीव तिवारी की मौत हो गयी. रोहित कुमार, पिता रामबचन तिवारी को गंभीर हालत में बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 
लोगों की भीड़

- सिमरी थाना के थाना क्षेत्र का मामला.
- बाजार से सामान लाने गए थे किशोर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के बडका राजपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर में दो सिमरी थाना के मलहचकिया बैरागी टोला के निवासी किशोर बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान शिवम कुमार तिवारी, पिता-सुग्रीव तिवारी की मौत हो गयी. रोहित कुमार, पिता रामबचन तिवारी को गंभीर हालत में बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 
घायल कोएम्बुलेंस से भेजती पुलिस

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना अंतर्गत मलहचकिया बैरागी टोला गांव निवासी शिवम कुमार(12 वर्ष) एवं रोहित कुमार(15 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर घरेलू उपयोग का सामान खरीदने सिमरी आए थे. घर वापसी के क्रम में जैसे ही वे लोग ईकरा डिजायर इंग्लिश स्कूल पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए. घटना की सूचना पर मृत बच्चे के गांव में कोहराम मच गया.  

वहीं मौके पाए पहुँची सिमरी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है. हालांकि, चालक भागने में कामयाब रहा. दूसरी तरफ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जुटान शुरू कर दिया है. जिसको लेकर सिमरी थाना पुलिस भी सतर्क हो गई है.

इस घटना के बाद जहां पीड़ित परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं किशोर उम्र में बाइक चलाने की इजाजत देने वाले अभिभावकों के लिए भी आत्ममंथन करने की आवश्यकता है.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट।




















3 comments:

  1. साले पुरी जानकारी लेकर लिखा कर...
    माधरचोद गलत रिपोर्ट बता रहॉ है...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Buxar khabar ye Bhaya kaha see bhai galileo Ka jaw about galileo honest chaise kya charitban Ka kya.hogan channel java de

      Delete