Buxar Top News: कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देगी पांडेय जी ग्रुप की नई संस्था - डीएम |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शनिवार को बक्सर जिलाधिकारी मोबिन अली अंसारी ने पाण्डेय जी ग्रुप एक्सिस बैंक CSP और पाण्डेय जी ग्रुप पैन कार्ड की नयी एजेंसी का शुभ उद्घाटन फीता काट कर किया | उन्होंने कहा कि ये संस्था प्रधानमंत्री जी की कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देगी | उन्होंने कहा कि मैं शुभकामना देता हूं कि ये संस्था और आगे कल्याण का काम करता रहे | मौके पर संस्था के फाउंडर श्री विजय कुमार पाण्डेय, संस्था के सीईओ एवं लीगल एडवाइजर विशाल पाण्डेय, श्री कृष्णा चौबे सह मंत्री पीडीएस बिहार , श्री राजेश चौबे राज कोचिंग सेंटर के निदेशक , श्री चंद्रकांत निराला चीफ एडिटर बक्सर टॉप न्यूज़, कृष्णा कौशल बीडीसी नदांव, अलख निरंजन पाण्डेय,विश्वाश,विकाश,अमरेश,अमित,भानु,हिमांशु,बीरेंद्र,संदीप,अमन,ओमजी समेत कई लोग उपस्थित रहे |
Nice editing
ReplyDeleteफोटो नहीं दिखा रहा है
ReplyDeleteJi dikhane laga
ReplyDelete