Header Ads

Buxar Top News: शराब के नशे में धुत्त दूल्हे को देख किया शादी से इनकार, जान बचाकर भागे ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दूल्हे और उसके पिता को शराब के नशे में धुत्त देखकर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के सुजायतपुर गाँव में रोहतास के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डबरियां  गाँव से बारात आयी थी | बारात में जहाँ दूल्हे के पिता ने शराब पी रखी थी वहीँ दूल्हा भी शराब के नशे में था | यह देखते ही लड़की ने शादी से इंकार कर दिया | बाद में लड़की पक्ष वालों ने लड़के उसके पिता तथा नशे में धुत्त एक अन्य बाराती को पकड़ कर पुलिस को सूचना देनी चाही लेकिन, वे किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहे |
वहीँ धनसोई थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है | अन्यथा वे शराबियों को गिरफ्तार कर लेते |

No comments