Header Ads

Buxar Top News: जिउतिया पर्व के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, स्नान करते डूबे आठ, चार बच्चों की मौत ..


- स्नान के दौरान हुआ हादसा.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुँचे अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर जिले में तीन थाना क्षेत्रों में जिउतिया पर्व के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सबसे पहला हादसा धनसोई थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में हुआ जहां पोखरे में डूबने से विजय कुमार की 14 वर्षीय पुत्री संजू की मौत ही गयी, वहीं राजपुर के रसेन में रामाशंकर खरवार की 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी भी पोखरे में डूब गई जिसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी.
वहीं सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में बरसाती नदी में नहाने के दौरान राजकिशोर राम के 12 वर्षीय पुत्र शंकर राम तथा लाला डोम के 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार नदी में डूब गए जिनका शव स्थानीय लोगों के प्रयास से ढूंढा जा रहा है. जिउतिया पर्व के दौरान हुए इन हादसों के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों बीच भी गम का माहौल बना हुआ है.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर वरीय अधिकारियों की टीम पहुंच रही है.














No comments