Header Ads

Buxar Top News: ट्रेन से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे, हज़ारों लोगों की जान से टला खतरा ..


  • रेलवे फाटक बंद रहने के बावजूद ट्रैक पार करने की कोशिश में हुआ हादसा.
  • बाइक के टुकड़े बटोर भाग निकले युवक.
  •  पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुए एक बड़े हादसे में नई दिल्ली से भागलपुर जा रही 3562 सुपरस्टार एक्सप्रेस से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक के परख्च्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में जहाँ ट्रेन बाल बाल बची वहीं आश्चर्य जनक रूप से बाइक पर सवार दो युवकों को भी जरा सी खरोंच तक नहीं आयी.  मामला बक्सर के पश्चमी रेलवे क्रॉसिंग का है. जब दिल्ली से भागलपुर जा रही साप्ताहिक ट्रेन (3562 डाउन) से मोटर साइकिल टकरा गई।  हादसा तब हुवा जब रेलवे क्रॉसिंग फाटक लगा होने के बाद भी कुछ मनचले बाइक को ट्रैक से पार कराने लगे, लेकिन ट्रैन की रफ्तारी इतनी तेज थी कि वे ट्रैक पार नहीं कर सके  और वो अपनी गाड़ी ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग भाग खड़े हुए। अपने तूफानी रफ्तार से गुजरती ट्रैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में बाइक सवार बाल. बाल बच गए. इस पूरे मामले में ट्रैन को भारी नुकसान हो सकता था, लेकिन राम भरोसे ट्रैन बच गई. 
वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार भी अपनी बाइक के टुकड़े बटोर कर भाग चले.
घटना के बाद पश्चिमी रेलवे गुमटी पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.














No comments