Buxar Top News: दिन के उजाले में बीच सड़क पर लूट ली गई महिला ..
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय गांव के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है.
- राजपुर थाना क्षेत्र का मामला.
- बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव के समीप जमौली गांव की रहने वाली जीविका समिति की सदस्य सुनैना देवी पति मंगला चौधरी के साथ बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीविका समिति सदस्य सुनैना देवी दोपहर लगभग दो बजे राजपुर बैंक से रुपए लेकर अपने गांव जमौली जा रही थी, रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें टक्कर मार दी, जब तक वे संभलती तब तक उनके कनपटी पर पिस्तौल रखकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और चलते बने. बताया जा रहा है कि उन्होंने दस हजार रुपए की निकासी बैंक से की थी जिसे अपराधी को द्वारा लूट लिया गया. मामले को लेकर उन्होंने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध राजपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय गांव के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Post a Comment