Buxar Top News: जिलाधिकारी से मिला पदमुक्त किए गए कार्यपालक सहायकों का दल, मांगा न्याय ..
उन्होंने पुनः पैनल में शामिल किए जाने अथवा किसी और विभाग में योगदान दिलाए जाने की बात कही.
- जिलाधिकारी ने कही नियमानुसार कारवाई की बात.
- छह माह काम करने के बाद पदमुक्त कर दिए गए हैं कार्यपालक सहायक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छह माह पंद्रह दिन तक कार्य करने के बाद सेवा से विमुक्त हुए कार्यपालक सहायकों का एक दल जिलाधिकारी से मिला. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने पुनः पैनल में शामिल किए जाने अथवा किसी और विभाग में योगदान दिलाए जाने की बात कही. जिलाधिकारी ने उनके आवेदन को लेने के बाद मामले में जांच कराकर नियमानुकूल कारवाई किए जाने की बात कही है. हालांकि इसके पूर्व कार्यपालक सहायकों का दल पुलिस अधीक्षक से भी मिला था एवं अपनी बात कही थी जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी के स्तर पर ही कोई भी कार्यवाही किए जाने की बात कही थी. इस दल में हिमांशु, कुसुम कुमारी, रंजीत कुमारी सलोनी, राकेश, पूनम, चान्दमुनी आदि थे.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment