Header Ads

Buxar Top News: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिशन मोड में काम करने का निर्देश, जिलाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का किया गठन ..

पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ उनके दायित्वों के बारे में भी निर्देश दिया है. 

- सफ़ल संचालन की लेकर अधिकारियों को किया गया निर्देशित.
- दस व तेरह जनवरी को प्रस्तावित है मुख्यमंत्री की यात्रा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मातहतों को मुख्यमंत्री बिहार सरकार के आगामी 10 व 13 जनवरी 2018 के बीच बक्सर जिले में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा हैं कि यद्यपि विस्तृत कार्यक्रम संसूचित नहीं है, परन्तु प्रस्तावित क्षेत्र एवं बक्सर जिले के समेकित विकास हेतु अन्यान्य क्षेत्रों में मिशन  मोड में कार्य किया जाना आवश्यक है. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के सफल संचालन के लिए उन्होंने विभिन्न कोषांगो का गठन किया है. जिसमें पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ उनके दायित्वों के बारे में भी निदेश दिया है. 

जिला सूचना जन संपर्क विभाग कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रोटोकाॅल कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को बनाया गया है, जबकि प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द प्रसाद चैधरी के अलावे प्रतिवेदन कोषांग का दायित्व वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार को दिया गया है. इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शशिकांत पासवान, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुश्री सरिता कुमारी सहित नन्दन पंचायत सेल कोषांग का दायित्व वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी अरविंद कुमार को दिया गया. इस तरह से डुमरांव नगर परिषद कोषांग के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव के उपेन्द कुमार सहित एसडीओ प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई है. कोषांगो में उद्घाटन एवं शिलान्यास कोषांग, सड़क कोषांग, सभा स्थल तैयारी हेतु कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, सात निश्चय कोषांग, सभी कोषांगों के वरीयतम कोषांग का गठन शामिल है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी श्री वर्मा ने सभी विभागो के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबंधित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इधर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी है.






No comments