Buxar Top News: गुजरात और हिमाचल में मिली जीत के जश्न में युवा मोर्चा ने निकाला बाइक जुलूस जमकर लगे नारे..
प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए फैसलों को भ्रष्टाचार मिटाने की पहल मानते हुए उनका हाथ मजबूत करने ठान रखी है.
- बाइक्स से किया नगर भ्रमण दिया जनता को धन्यवाद.
- भाजपा के सभी कार्यकर्ता हुए शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा युवा मोर्चा की बक्सर इकाई ने जीत की खुशी में शानदार विजय जुलूस निकाला जुलूस की शुरुआत पीपरपांती रोड से होकर पुलिस चौकी, सब्जी मंडी, मुनीम चौक, सिंडिकेट होते हुए पुनः पीपरपांती रोड में संपन्न हुई. जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे लगाए. मीडिया प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया की भाजपा को मिली सफलता के बाद यह साबित हो गया है की जनता ने प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए फैसलों को भ्रष्टाचार मिटाने की पहल मानते हुए उनका हाथ मजबूत करने ठान रखी है. साथ ही देश विरोधी शक्तियों का खात्मा जनता की प्राथमिकता हो गई है. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष शुशील राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी पाठक, युवा जिलाध्यक्ष नीकु तिवारी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, अविनाश पाण्डेय, प्रियरंजन चौबे, नीतीश मिश्रा, त्रिभुवन पाठक, राहुल दुबे, अजय राय, आदित्य चौधरी, शेखर सुमन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थें. सभी ने जनता का आभार व्यक्त किया.
Post a Comment