Header Ads

Buxar Top News: प्यार गया, पैसा गया और गया व्यवहार, मिलने लगी फ़ोन पर धमकी, जब से दिया उधार ..

थाने में भी एक हफ्ते तक चक्कर लगाने के बाद उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई.

 - दवा व्यवसाय से जुड़ा है व्यक्ति.
- पुलिस पर लापरवाही बरतने का लग रहा आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में थोक दवा व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति के उधार का पैसा नहीं लौटाने तथा मांगने पर देख लेने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक स्थित सुविधा मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया के उन्होंने कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रम्ह गाँव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले बलिराम प्रसाद नामक व्यक्ति को 77619/- रुपए की दवाइयां अक्टूबर माह में दी थी, जिसके एवज में उन्होंने 22 अक्टूबर 2017 को एक चेक दिया जो कि उपरोक्त वर्णित धनराशि का था. उस चेक को आशुतोष ने जब बैंक में जमा कराया तो चेक देने वाले के खाते में अपर्याप्त राशि में होने का हवाला देते हुए चेक को बाउंस कर दिया गया. 

चेक बाउंस होने की जानकारी देने पर कृष्णा मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर बलिराम प्रसाद ने एजेंसी के प्रोपराइटर आशुतोष कुमार मिश्रा को नगद राशि देने की बात कही परंतु कई बार तगादा करने के बावजूद जब उन्हें पैसा नहीं मिला तो उन्होंने सख्ती से पैसे की मांग की जिस पर आरोपी व्यक्ति ने उन्हें धमकी भरे लहजे में पैसा नहीं लौटाने की बात कही. अपना पैसा डूबता हुआ देखकर आशुतोष मिश्रा ने नगर थाने में कृष्णा मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर बलिराम प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. थाने में भी एक हफ्ते तक चक्कर लगाने के बाद उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई. अभी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि कृष्णा मेडिकल हॉल के मालिक बलिराम प्रसाद ने सुविधा मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर आशुतोष कुमार मिश्रा को फोन कर धमकी दे डाली.

फोन पर बलिराम प्रसाद ने पैसे नहीं लौटाने की बात कहते हुए धमकी भरे लहज़े में देख लेने की बात कही. जिसकी जानकारी उन्होंने मौखिक रूप से पुनः पुलिस को दी. पुलिस की तरफ से भी कोई कारवाई नहीं होता देख उन्होंने मीडिया से अपना दुखड़ा रोया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वे भय के माहौल में जी रहे हैं. 

मामले में थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद से बात करने की कोशिश की गई लेकिन मालूम चला कि वह छुट्टी पर गए हुए हैं बहरहाल, दवा व्यवसाई भय के माहौल में अपना जीवन यापन कर रहा है. हालांकि अभी भी उसका न्याय पर से भरोसा उठा नहीं है.






No comments