Buxar Top News: करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं, एक सधे हुए सांगठनिक नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री के निःस्वार्थ राष्ट्रभक्ति का परिणाम है यह जीत - अश्विनी कुमार चौबे ।
लोकतंत्र लोगों की भावनाओं, राष्ट्रप्रेम और विकास के दम ओर चलता है. जनता वोट के लिए झूठ फरेब करने और चोला बदलने वालों को खूब अच्छी तरह से पहचानती है.
- दिल्ली में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांट सांसद ने मनाई खुशियां.
- शानदार जीत पर सभी को दी बधाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर खुशी व्यक्त की. दिल्ली स्थित अपने आवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "विकास के पर्याय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुशल नेतृत्वकर्ता श्री अमित शाह जी पर भरोसा करते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने समर्थन दिया, इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई. इस जीत में करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता और एक सधे हुए सांगठनिक नेतृत्व के साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का निःस्वार्थ राष्ट्रभक्ति है"
"यह जीत हर मायने में बड़ी है, क्योंकि इस जीत से गुजरात के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की जनता ने भी यह बता दिया कि दूर दूर तक कोई भी माननीय मोदी जी के मुकाबले में नहीं है. एक बार फिर यह बात जनता के मतों से स्थापित हुई कि लोकतंत्र लोगों की भावनाओं, राष्ट्रप्रेम और विकास के दम ओर चलता है. जनता वोट के लिए झूठ फरेब करने और चोला बदलने वालों को खूब अच्छी तरह से पहचानती है. एक बार पुनः गुजरात और हिमाचल प्रदेश की सम्माननीय जनता को प्रणाम .."
Post a Comment