Buxar Top News: 26 को आयोजित होगी इंटर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ..
सबसे बड़ी बात यह की इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं में अपने जीवन के प्रति कुछ अच्छा करने का जोश व जुनून उत्पन्न होता है.
- हिन्दू रक्षक सेना के बैनर तले आयोजित होगी प्रतियोगिता.
- पूर्व विधान पार्षद सह ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर करेंगे उद्घाटन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिन्दू रक्षक सेना के बैनर तले आगामी 26 दिसंबर को स्थानीय क्षेत्र के बड़का ढ़काईच मध्य विद्यालय के प्रांगण में इंटर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास रंजन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक विकास होगा और सबसे बड़ी बात यह की इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं में अपने जीवन के प्रति कुछ अच्छा करने का जोश व जुनून उत्पन्न होता है. इसको मद्देनजर रखते हुए इस खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है. विकास रंजन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व विधान पार्षद सह पूर्व भाजपा प्रत्यासी ब्रह्मपुर विधानसभा विवेक ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में बक्सर भाजपा जिला महामंत्री कवींद्र दूबे उपस्थित रहेंगे. उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से आवाह्न किया है कि उक्त प्रतियोगिता में भारी संख्या में जुटकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाए
Post a Comment