Header Ads

Buxar Top News: जिउतिया स्नान के दौरान पोखरे में डूबे बच्चे, एक की मौत ..



  • पोखरे की अवैध खुदाई बनी जान का काल.
  • ग्रामीण युवक के प्रयास से बची दो की जान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में जिउतिया के स्नान के दौरान हुए हादसे में 5 बच्चे पोखरे में डूब गए हालांकि, एक ग्रामीण युवक के अथक प्रयास से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 
इस बाबत घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्नी पंचायत के भरखरा गांव में मिट्टी की अवैध कटाई कर पोखरे को ज्यादा गहरा बना दिया गया है, जिसमें जिउतिया पर्व के दौरान नहाने के क्रम में शिव शंकर धोबी की पुत्री आरती (10 वर्ष) की पियरचन धोबी की पुत्री नेहा (10 वर्ष) तथा विजय कुमार उर्फ गब्बर की पुत्री संजू (14 वर्ष) डूब गए जिसमें से संजू की मृत्यु हो गयी तथा अन्य दो को बाहर निकाल दिया गया है. वह अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के रसेन गांव  गांव में भी दो बच्चे पोखर में डूब गए जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना तकरीबन 5 बजे की है प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार भी पहुंच चुके हैं.











No comments