Header Ads

Buxar Top News: दहेज लोभी पति ने पत्नी को मार दिया चाकू, ससुराल में ही दिया घटना को अंजाम, हुआ फ़रार ..


- पहले भी कर चुका है मारने की कोशिश.
- पत्नी के मायके पहुँच दिया घटना की अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना के मुकुंदपुर गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को चाकू मार जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मुकुंदपुर गांव की रहने वाली पिंकी देवी की शादी सिमरी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव निवासी मैनेजर यादव के पुत्र प्रमोद यादव से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता रहा. इसी दौरान एक बार उसे जहर देकर मारने की भी कोशिश की गयी थी, जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की थी. बाद में मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामले में सुलह करा गया था. इस घटना के बाद भी विवाहिता अपने ससुराल में ही रह रही थी इसी दौरान पिछले दिनों वह अपने मायके मुकुंदपुर चली गई थी. सोमवार को उसका पति उससे मिलने उसके मायके मुकुंदपुर पहुंच गया. ससुराल में उसकी आवभगत के बाद सभी सोने चले गए इसी दौरान मौका पाकर प्रमोद ने अपनी अपनी पत्नी को चाकू मार दिया 
, जिससे कि वह जख्मी हो गयी बाद में विवाहिता के चिल्लाने पर लोगों के आ जाने से प्रमोद भाग खड़ा हुआ. परिजनों ने आनन-फानन में विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

मामले में विवाहिता के बयान पर पति प्रमोद यादव, सास रंजू देवी, ससुर मैनेजर यादव, देवर कमलेश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपीे पति की तलाश की जा रही है.














No comments