Buxar Top News: शाबाश ! भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में बिहार के लाल ने लहराया परचम, पूरे भारत में 79 वां रैंक ..
- भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) -2017 में पूरे भारत में हासिल किया 79 वां रैंक.
- मैरीन इंजीनियर के रूप में भी किया था दो साल तक कार्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार की धरती होनहार छात्रों से भरा पड़ा है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो वो हर परिस्थिति से लड़ते हुए अपनी मेधा के बदौलत खुद को साबित करते हैं अपने राज्य और देश को गौरवान्वित करते हैं।
एक बार फिर से बिहार के लाल पियूष ने समस्त राज्यवासियों को गर्व करने का मौका दिया है। भोजपुर जिले के जगदीशपुर के पियूष ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) -2017 में पूरे भारत में 79 वां रैंक हासिल किया है।
जगदीश पुर निवासी उमेश कुमार सिंह और पार्वती देवी ( शिक्षिका एस.एस.गर्ल हाई स्कूल जगदीश पुर)के पुत्र पियूष ने यह कारनामा किया है और इंजीनियरिंग सेवा के मैकेनिकल शाखा की परीक्षा में अपना परचम लहराकर पुरे भोजपुर जिले का नाम ऊंचा किया है। बता दें कि पियूष ने जगदीश पुर से 10 वी तक पढ़ाई की। फिर आरा से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और शुरू से ही अपने मेधावी होने का परिचय दिया.
आगे पियूष ने मैरीन इंस्टिट्यूट एंड इंजीनियरिंग कोलकत्ता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वहां भी इन्होंने प्रथम श्रेणी से पास कर यह बताया कि गांव की मिट्टी से जुड़े लोगों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है। बता दें कि उमेश कुमार सिंह भोजपुर जिले के जगदीश पुर के निवासी हैं और उनकी माता पार्वती देवी हाई स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत है यहां बताते चलें कि पियूष का चयन मैरीन इंजीनियर के रूप में भी हुआ था जहा उन्होंने 2 साल तक कार्य किया|
पियूष ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वे अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके बड़े भाई और मार्गदर्शक दीपक और उनकी बहन ओमलता ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिये गौरव का विषय है. वहीं उनके कोचिंग सस्थान मेड इजी के गुरुजनो ने भी उनकी इस उपलब्धि के लिये उन्हें बधाई दी है।
Post a Comment