Header Ads

Buxar Top News: चौसा पंम्प नहर बंद, शुरु करने की मांग को लेकर धरना, जिलाधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र ..


- ट्रांसफार्मर के अभाव में बंद है चौसा पंप नहर.
- मांग नहीं पूरी होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर। चौसा गंगा पंप नहर के जले ट्रांसफार्मर को अविलंब चालू करने, चौसा फिडर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, बिजली बिल में हुई गड़बड़ी की जांच करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर महर्षि च्यवन थर्मल पावर मजदूर संघ की ओर से गंगा पंप नहर चौसा के समीप एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने किया। संचालन डाॅ. डीआर दास ने किया। इस मौके पर श्रीवर्मा ने कहा कि दो महीने से चौसा गंगा पंप नहर के ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिसके कारण क्षेत्र के सभी किसान परेशान है। संबंधित विभाग को सूचना लगातार दिये जाने के बावजूद स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई हैं, जिसके कारण लाखों किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि अगर इसका समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन तथा चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। धरना में मुख्य रूप स मनोज सैनी, रामानंद साह सागर, हृदयानंद सिंह, शिवपूजन सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुभाष खरवार, दीनानाथ गोंड, मो. मेराज, संतोष यादव, रामनाथ यादव, हरेराम यादव, दिनेश शर्मा, रूस्तम साह आदि शामिल थे। वहीं वर्मा के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया। 














No comments