Buxar Top News: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिखाया लोगों को आईना, बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया एक माह का वेतन, एसजेवीएन से दिलवाई 25 लाख की सहायता ..
- - अपने अभिनंदन समारोह के बाद की घोषणा.
- - बाढ़ प्रभावित तीन गांवों को लिया गोद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को पटना में हुए अपने भव्य अभिनन्दन समारोह के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.
श्री चौबे ने उत्तरी बिहार में आयी भीषण बाढ़ में एक माह का वेतन मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दिया. साथ ही श्री चौबे ने चौसा में बिजली परियोजना का कार्य कर रही भारत सरकार की उपक्रम सतलज विद्युत् निर्माण (SJVN ) के CMD से आग्रह कर मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में पच्चीस लाख ( रुपये 2500000/-) का सहयोग राशि दिलवाने का भी कार्य किया. राज्यमंत्री के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने बताया कि श्री चौबे के निर्देश पर
बाढ़ राहत में साड़ी, धोती, बच्चों का कपड़ा, गुड़, चुरा, चावल, बिस्कुट आदि का संग्रह कर लिया गया है जो जल्द ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रवाना किया जाएगा. इसके पूर्व भी उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री से भरे कई ट्रक बाढ़ प्रभावित इलाकों में भिजवाए हैं.
इसके साथ साथ केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त पांच गांव को अगले तीन महीने के लिए गोद लिया है. इस दौरान वहाँ भोजन, शिक्षा तथा ग्रामीणों की अन्य सभी जरूरतों को वे अपने स्तर से पूरा करेंगे.
नितिन मुकेश ने कहा कि सांसद के इस योगदान से उन लोगों को जरुर आईना दिखा होगा जो सांसद के भिक्षाटन किए जाने पर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे,.
Post a Comment