Header Ads

Buxar Top News:पहली बार बिहार पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री, हुआ भव्य स्वागत ..



- पाँच सौ से अधिक की संख्या में युवाओं ने जूलूस के की शक्ल की अगवानी.
-पुण्य भूमि पाटलिपुत्र,  देव भूमि बक्सर तथा उसकी जनता तथा जन्म भूमि भागलपुर को किया नमन.
- कहा प्रधानमंत्री का भरोसा रहेगा कायम.कार्यकर्ता था , कार्यकर्ता हूँ तथा कार्यकर्ता रहूँगा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे पहली बार बिहार पहुँचे. इस दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जहाँ से तकरीबन पाँच सौ से भी अधिक की संख्या में मोटर साइकिल से कार्यकर्ता श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री शुशील मोदी, राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई कार्यकर्ता तथा प्रबुद्धजन मौजूद थे. इस दौरान श्री चौबे को फूल-,मालाओं से लाद दिया .

 राज्य मंत्री ने अपने भव्य अभिनंदन समारोह के दौरान कहा कि - "सर्वप्रथम मैं बिहार की पुण्यभूमि पाटलिपुत्रा का नमन करता हूं। नमन करता हूं देवभूमि बक्सर और वहां की जनता का, नमन करता हूं भागलपुर की पुण्य भूमि का जहां मेरा जन्म हुआ तथा विश्व के सबसे युवा भारत भूमि को नमन करता हूं.' 

"यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे अपनी मातृभूमि के वासियों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।इस उपलब्धि के लिए मैं बधाई देता हूं, उन सभी आत्मीय शुभचिंतक और आदरणीय जनों का जिनका आशीर्वाद और स्नेह मुझे मिला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने अपने कैबिनेट में स्थान देकर जो मुझ पर विश्वास दिखाया है। उसे में बिहार और बक्सर की जनता को समर्पित करता हूं."

"मैं कार्यकर्ता था कार्यकर्ता  हूं और एक कार्यकर्ता ही रहूंगा। आज केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मैं पहली बार बिहार आया. प्रदेशवासियों, विभिन्न संगठनों, पुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के ब्राह्मण और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मंत्रीगणों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी ने सम्मान सभा का आयोजन किया। प्रदेश भर से आए उन तमाम भाइयों बहनों और युवा साथियों का कोटि कोटि वंदन करता हूं."

"मैं वादा करता हूं कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पालन करूंगा. मेरा प्रयास रहेगा कि भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के रूप में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने में सफल रहूं। आप सभी का पुनः वंदन अभिनंदन है  आपका यह प्यार और आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे ऐसी अपेक्षा रखता हूं. आप के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला है। आप किसी भी समय बेहिचक मुझे याद कर सकते हैं। आप सभी का प्यार, दुलार और आशीर्वाद मुझे ऊर्जा प्रदान करता है इसे बनाये रखें."

उन्होंने नमस्ते कहते हुए अपने भाषण को खत्म किया.














No comments