Buxar Top News: राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के चौड़ीकरण योजना में लाई जा रही तेजी, शिविर लगा कर दिया जाएगया रैयतों को भुगतान.
- रैयतों की सूची जारी कर दी जा रही सूचना.
- कई गाँवों में लगाये जा रहे कैम्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के निर्माण में तेजी आ गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण हेतु जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाना है. इसके लिए रैयतों की अर्जित भूमि के भुगतान के लिए क्रमबद्ध शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के दौरान रैयतों से आवेदन लेने के साथ ही मुआवजे का भुगतान भी किया जाएगा.
यह जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि शिविर में राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे साथ ही हितवद्ध रैयतों से लगान प्राप्त कर राजस्व की रसीद भी दी जाएगी. शिविर में जो भी रैयत मुआवजा हेतु अपने आवेदन नही देंगे उनके मुआवजा की राशि संबंधित एलएआरआर प्राधिकार पटना में जमा करा दिया जाएगा. इस संबंध में संबंधित रैयतों के नाम से भी विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे वो शिविर में ससमय आकर अपना भुगतान प्राप्त कर सकें. इस संबंध में विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच के किनारे बसे गांवों ओझवलिया, रूपाह, वसुधर पाह, गहौना और देवकुली गांवों के रैयतों को मुआवजा देने के लिए दिनांक 14 से 16 सितम्बर के बीच उच्च विद्यालय देवकुली में कैम्प का आयोजन किया जाएगा. वही ब्रम्हपुर, पुरवा, निमेज और रामगढ़ के रैयतों के लिए मध्य विद्यालय निमेज में 17 से 19 सितम्बर तक कैम्प का आयोजन होगा. जबकि गरहथा खूर्द, कितसागर, रानीपुर, बलबतरा, नुआंव और कठार के रैयतों के लिए मध्य विद्यालय गरहथा खूर्द में दिनांक 20 से 23 सितम्बर तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. विभाग द्वारा सभी संबंधित रैयतों से इस बात की अपील की गई है कि उक्त तिथि को अपने संबंधित कैम्प पर पहुंचकर आवश्य अपने मुआवजे की राशि को प्राप्त कर लें.
Post a Comment