Header Ads

Buxar Top News: फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस ने दो अलग अलग मामलों के  दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | 
पहले मामले में नगर थाना पुलिस ने मुसाफिर गंज के रहने वाले जीतू पासी, पिता - नंदकिशोर पासी, साकिन -न्मुसफिर गंज, थाना नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | वहीँ एक अन्य मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के भटवालियां गाँव के रहने वाले खखनू नट, पिता, दिवाकर नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर पटीदारी विवाद में मार्पीद का आरोप था जिसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था |  

No comments