Buxar Top News: नाबालिगों के हाथ में स्टीयरिंग एसपी को नहीं स्वीकार्य, ऑटो को किया जप्त, नाबालिग से ऑटो चलवाने वालों के बीच हड़कंप ..
- नाबालिग ऑटो चालकों को रोका, जप्त किए ऑटो.
- ऑटो मालिकों के बीच हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में इन दिनों नाबालिक ऑटो चालक आपको हर सड़क पर दिख जाएंगे, लेकिन बक्सर के पुलिस कप्तान ने शनिवार को जब यह नजारा स्वयं अपनी आंखों से देखा देखा तो उन्होंने नाबालिग ऑटो चालक को रोक दिया. इस दौरान दौरान नाबालिक चालक खुद के सामने एसपी को देखा तो एसपी से माफ़ी मांगने लगा. उसने बताया कि वह गरीबी के कारण ऑटो चलाता है. इस पर एसपी ने उसे तो छोड़ दिया लेकिन ऑटो को जप्त कर लिया तथा कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, आरक्षी अधीक्षक शनिवार को सड़क मार्ग से ही पटना से बक्सर लौट रहे थे तभी कृष्णाब्रह्म चौरास्ता के पास उन्हें दो ऑटो चालको को ऑटो चालक करते हुए देखा उन्होंने उन दोनों को अपने पास बुलाया तथा उनका लाइसेंस मांगा. उन्होंने लाइसेंस ना होने की बात कही तथा एस पी से माफ़ी मांगने लगे हालांकि एसपी ने उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कह कर छोड़ दिया, लेकिन दोनों ऑटो को को जप्त करवा लिया. आरक्षी अधीक्षक के इस कारवाई के बाद नाबालिगों से ऑटो चलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. संभव है कि आने वाले दिनों में हमें नाबालिग ऑटो चालक सड़कों पर नहीं दिखे.
Post a Comment