Header Ads

Buxar Top News: दहेज के लोभ में चार माह भी नहीं निभाया रिश्ता, विवाहिता को घर से निकाला..


- शादी के बाद से ही किया जाता रहा प्रताड़ित.
- पति समेत ससुराल वालों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना के चौबे के छावनी गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता से ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे घर से निकाल दिया गया. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के  निवासी  सिपाही राजभर  ने  अपनी पुत्री  सरोजा कुमारी की शादी राजपुर थाना क्षेत्र के चौबे की छावनी गांव के निवासी बबुआ नंद राजभर के साथ 21 मई 2017 को की थी. शादी के बाद से ही पति तथा ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित करते रहते थे, इसी बीच 15 सितंबर 2017 को उन लोगों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर महिला थाना पहुंचे जहां उसने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया गया है.












No comments