Header Ads

डीएम से मिला गैस एजेंसी वितरकों का प्रतिनिधिमंडल, कहा- नहीं मिली सुरक्षा तो वितरण होगा प्रभावित ..

गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि इन सभी घटनाओं का अभी तक कोई निष्पादन नहीं किया जा सका है. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.



- विभिन्न वितरकों के यहां हुई आपराधिक घटनाओं का जिलाधिकारी से किया उल्लेख
- कहा, भयाक्रांत होकर कार्य कर रहे हैं गैस वितरण से जुड़े कर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: घरेलू गैस वितरकों के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर वितरकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला तथा सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के कारण गैस वितरण सुचारू रूप से किए जाने पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है साथ ही एजेंसी के मालिक कर्मी भयभीत रह रहे हैं ऐसे में अगर उनके संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो भविष्य में गैस वितरण भी प्रभावित हो सकता है.

डीएम को एजेंसी मालिकों की ओर से दिए गए आवेदन में पूर्व में घटित घटनाओं का जिक्र किया गया है. जिसके अंतर्गत सोनामति इंडेन के साथ सितंबर 2016, सितंबर 2018 और मार्च 2019 में घटित घटना, सर्वजीत एचपी गैस डुमरी के कर्मचारी से 2 लाख 41 हजार रुपये की लूट एवं योगेंद्रनाथ इंडेन के गोदाम से लगभग 75 हजार रुपये की लूट तथा कुंवर ज्योति गैस एजेंसी के ठेला वेंडर से मारपीट कर छिनैती की घटना का जिक्र किया गया है. गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि इन सभी घटनाओं का अभी तक कोई निष्पादन नहीं किया जा सका है. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और सबों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. संचालकों ने कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन उचित सुरक्षा एवं संरक्षण दिए जाने की व्यवस्था नहीं करती है तो भविष्य में गैस का वितरण प्रभावित हो सकता है.







No comments