Header Ads

बड़ी खबर: भारी मात्रा में गाँजे तथा शराब की खेप बरामद ..

पुलिस जब घर में तलाशी कर रही थी तो तस्कर द्वारा घर के अंदर चौकी के नीचे जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें रखा गया था, और ऊपर से पुताई की गई थी. जिससे जांच करने के बाद पता चला कि यह तत्काल किया किया गया है .

- जमीन के अंदर रखी थी गांजे और शराब की बड़ी खेप, ऊपर सबकुछ था चकाचक.
- गिरफ्त से बाहर हैं नामजद आरोपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान लाखों रुपए का गांजा और शराब बरामद किया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तिलकड़ा गांव में भारी मात्रा में गांजा और शराब की खेप पहुंचाई गई है. जिसकी सूचना मिलते ही राजपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ,सीओ अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बुधवार को अचानक इस गांव में पहुंचकर छापेमारी की गई .जिस छापेमारी के दौरान रामनिवास चौहान पिता भुवर चौहान के घर 6 बोरा में बंद 760 सीसी 180ml का व्हिस्की और 6 पैकेट में बंद 14 किलो 32 ग्राम गांजा को बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जब घर में तलाशी कर रही थी तो तस्कर द्वारा घर के अंदर चौकी के नीचे जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें रखा गया था, और ऊपर से पुताई की गई थी. जिससे जांच करने के बाद पता चला कि यह तत्काल किया किया गया है .वहां खुदाई करने के बाद तुरंत उसमें से रखा गया गांजा और शराब को खेप को निकाला गया. इस तस्करी को लेकर रामनिवास चौहान, पिता- भुवर चौहान और विमलेश राजभर, पिता- स्वर्गीय गौरी राजभर के खिलाफ राजपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में नामजद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी विनय तिवारी, दीवान जफर खान, भीम यादव सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

- शंकर पांडेय









No comments