Header Ads

वीडियो: डुमराँव में चली गोली, दो घायल, गंभीर हालत में रेफर ..

स्थानीय निवासी लाल बहादुर यादव के 13 वर्षीय पुत्र ने मौके पर बंधी अपनी भैंस को खोल लेना चाहा ताकि, कहीं गोलीबारी में भैंस घायल ना हो जाए. इसी बीच एक गोली सीधे किशोर के दाहिने छाती में आकर लगी. जिसके बाद वह वही घायल होकर गिर पड़ा.

- डुमराँव नथुनी बाग का है मामला.
- दूसरे के झगड़े के दौरान नाहक ही हताहत हो गए किशोर तथा युवक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थाना क्षेत्र के नथुनी बाग इलाके में जमीनी विवाद में चल रही गोलीबारी के बीच दूसरे घरों के एक किशोर तथा एक युवक के घायल होने की घटना सामने आयी है. घायलों को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए पहले सदर अस्पताल फिर वहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नथुनी बाग इलाके में आपस के जमीनी विवाद में दो लोग झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव तथा गोलीबारी होने लगी. इसी बीच स्थानीय निवासी लाल बहादुर यादव के 13 वर्षीय पुत्र ने मौके पर बंधी अपनी भैंस को खोल लेना चाहा ताकि, कहीं गोलीबारी में भैंस घायल ना हो जाए. इसी बीच एक गोली सीधे किशोर के दाहिने छाती में आकर लगी. जिसके बाद वह वही घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचा एक अन्य युवक उपेंद्र यादव (18 वर्ष) भी संभवत: गोली लगने से घायल हो गया. इस घटना के बाद झगड़ा कर रहे लोग भी मौके से भाग निकले. बाद में परिजनों द्वारा आनन-फानन में किशोर तथा युवक को पहले डुमराव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि किशोर की छाती में गोली फंसी हुई है, वहीं युवक की स्थिति गंभीर बताई गई. साथ ही साथ दोनों को अन्यत्र ले जाने की सलाह भी दी गई, जिसके बाद परिजनों ने सबसे पहले दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी उन्हें अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गई. जिसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए. मामले में डुमराँव थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया है. अगर पीड़ित के द्वारा कोई लिखित आवेदन मिलता है तो अथवा नहीं भी मिलता है तो पुलिस मामला दर्ज कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.
- राघव पांडेय
देखिये वीडियो: 









No comments