Header Ads

खलासी मुहल्ले में छत पर सोए व्यक्ति को मारी गोली ..

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन, मौका-ए-वारदात पर खून के निशान वगैरह नहीं मिले हैं. वहीं, आसपास पूछताछ करने पर भी किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. जिसके कारण मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. यह बात भी संदेहास्पद मालूम हो रही है कि अपराधियों ने छत पर चढ़कर गोली मारी और आराम से चलते बने. 

- अज्ञात अपराधियों पर लगाया जा रहा गोली मारने का आरोप.
- पुलिस कर रही मामले की जांच, प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ले में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार देने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रात तकरीबन एक बजे सूचना मिली कि खलासी मोहल्ले के रहने वाले हरेंद्र राम (42 वर्ष) पिता लालाराम जब छत पर सोए हुए थे उसी वक्त ने अपराधियों ने गोली मार दी गोली. उनके पेट के आसपास लगी है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए  ले जाया गया है. 

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन, मौका-ए-वारदात पर खून के निशान वगैरह नहीं मिले हैं. वहीं, आसपास पूछताछ करने पर भी किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. जिसके कारण मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. यह बात भी संदेहास्पद मालूम हो रही है कि अपराधियों ने छत पर चढ़कर गोली मारी और आराम से चलते बने. जबकि, हरेंद्र का बेटा तथा उनकी पत्नी उनके पास में ही सोई हुई थी, फिर भी किसी ने अपराधियों को ना तो देखा और ना ही उनकी पहचान की.









No comments