11 से 4 बजे तक बंद रहें सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, डीएम की अपील पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया अनुरोध ..
जिलाधिकारी की अपील पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने बक्सर के सभी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों को 11 बजे से 4 बजे तक बंद रखने का अनुरोध किया है. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रशासन की यह पहल जनहित में है तथा सभी दुकानदार भाइयों को इसका अनुपालन अवश्य करना चाहिए.
- भीषण गर्मी तथा लू को देखते हुए लिया गया निर्णय
- बोले चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष, जनहित के लिए जरूरी है कदम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालयों कोचिंग संस्थानों तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को 23 तारीख तक पठन-पाठन का कार्य बंद रखते हुए विद्यालय को भी बंद रखने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह भी कहा गया है कि सभी श्रमिक चाहे वह सरकारी कार्यों में लगे हो अथवा गैर सरकारी कार्यों में 11 बजे से 4 बजे तक कोई कार्य नहीं करेंगे. संध्या 5 बजे के बाद से 8 बजे तक उनसे कार्य लिया जा सकता है. सबसे खास बात यह होगी कि इस अवधि में उनका वेतन भी अवरुद्ध नहीं होगा. साथ ही साथ मनरेगा संबंधी कार्य भी 10:30 बजे के बाद नहीं कराए जाएंगे. जिलाधिकारी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा मार्केट एसोसिएशन से भी अपील की है. कि वे अपने स्तर से दुकानों को बंद रखने का निर्देश दें.
जिलाधिकारी की अपील पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने बक्सर के सभी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों को 11 बजे से 4 बजे तक बंद रखने का अनुरोध किया है. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रशासन की यह पहल जनहित में है तथा सभी दुकानदार भाइयों को इसका अनुपालन अवश्य करना चाहिए.
Post a Comment