जिले में लू लगने से अब तक दो की मौत ..
जबकि, विभिन्न समाचार माध्यमों में लू से मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मरने वाले अन्य लोगों के बारे में जांच कराई गई है तो यह पता चला है कि सभी लू से नहीं बल्कि किसी अन्य कारण से मरे हैं
- जिलाधिकारी ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद ही आश्रित को मिल सकेगा मुआवजा
- सिमरी में एक महिला तथा निमेज में एक व्यक्ति की हुई मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में तेज धूप से मौसम का मिजाज बेहद गर्म हो गया है. आसमान से बरसती आग ने पारे को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. तपिश भरे इस माहौल में गर्म हवाओं के चलने से लू लगने के कारण अब तक दो लोगों की मौत की बात सामने आई है. इस बाबत जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह बताया कि जिले के सिमरी प्रखंड के सिमरी गांव की रहने वाली लख राजो देवी (75 वर्ष) की मृत्यु लू की चपेट में आने से हो गई थी. वहीं लू की चपेट में आया एक व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाजरत है. जबकि, विभिन्न समाचार माध्यमों में लू से मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मरने वाले अन्य लोगों के बारे में जांच कराई गई है तो यह पता चला है कि सभी लू से नहीं बल्कि किसी अन्य कारण से मरे हैं. दूसरी तरफ ब्रह्मपुर प्रखंड के निमेज टोला में रविवार की रात लू लगने से संजय कुमार रावत 48 वर्ष की मृत्यु की बात भी सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक संजय काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इसी बीच रविवार को गर्म हवाओं की चपेट में आकर लू लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि लू लगना एक प्राकृतिक आपदा है। इसको लेकर बिहार सरकार ने बतौर मुआवजा 4 लाख रुपये देने का प्रावधान किया है लेकिन, इसके लिए मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम होना आवश्यक है। तभी यह पुष्टि हो सकेगी की मृत्यु किस कारण से हुई है। इसके पश्चात ही मुआवजे की राशि परिजनों को प्राप्त होगी।
Post a Comment