Header Ads

बक्सर में तीन वर्षीय बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण मिलने के बाद मचा हड़कंप ..

सामान्य दवाओं से उसकी स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा. हालांकि, अस्पताल कर्मियों ने यह बताया कि अस्पताल में चमकी बुखार की जांच करने के लिए कोई उपकरण नहीं है. जिससे कि स्पष्ट तौर पर यह पता लगाया जा सके कि बुखार इंसेफेलाइटिस है या फिर और कुछ

- जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को किया निर्देशित, बच्ची को उपलब्ध कराए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं.

- नगर के सोहनी पट्टी इलाके की रहने वाली है बच्ची.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के विभिन्न जिलों के बाद अब बक्सर में भी चमकी बुखार के एक रोगी के मिलने के बात सामने आ रही है. दो दिनों से अस्पताल में भर्ती तीन वर्षीय बच्ची में इस तरह के लक्षण मिले हैं. बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है जिसकी जांच कराई जा रही है. वहीं जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सिविल सर्जन को तत्काल बच्ची को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हुए बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सोहनी पट्टी के रहने वाले इंद्रजीत चौबे कि तीन वर्षीय पुत्री शिखा कुमारी को तेज बुखार, सर दर्द तथा शरीर में ऐठन की शिकायत पर दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बच्ची में ठीक वैसे ही लक्षण पाए गए जो कि चमकी बुखार में होते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बच्ची को बुखार के साथ-साथ शरीर में ऐंठन तथा कै की भी शिकायत है. सामान्य दवाओं से उसकी स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा. हालांकि, अस्पताल कर्मियों ने यह बताया कि अस्पताल में चमकी बुखार की जांच करने के लिए कोई उपकरण नहीं है. जिससे कि स्पष्ट तौर पर यह पता लगाया जा सके कि बुखार इंसेफेलाइटिस है या फिर और कुछ.

मामले में अधिक जानकारी के लिए सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची की जांच कराई जा रही है. हालांकि, प्रारंभिक लक्षण चमकी बुखार से ही मिल रहे हैं. चमकी होने पर उसके बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जाएगी. वहीं मामले में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें इस तरह की जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने सिविल सर्जन से तत्काल बच्चे की जांच कराते हुए उसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही है.









1 comment:

  1. बच्ची की हालत अब कैसी है, कृपया जानकारी जरूर देते रहे , बच्ची 3 दिन पहले जिस हालत में आई थी,अब तक उसी हालत में है, दवा भी बाहर से खरीदना पड़ रहा है,
    क्या यही बेवास्था है,बक्सर सदर अस्पताल का,
    क्या इस बेवास्था से सदर अस्पताल बक्सर चिमकी बुखार से बक्सर के बच्चो को बचा पायेगा,

    ReplyDelete