Header Ads

मिशन 251: 30 दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगे जल स्रोत, चलेगा सघन पौधरोपण अभियान ..

उन्होने आदेश दिया कि, सभी विभाग के कार्यालय परिचारी ऑफिस बंद करने से पहले सुनिश्चित कर लेंगे कि कार्यालय का सभी विद्युत संबंधित उपकरण बंद हो गया है या नहीं. कार्यालय में प्रकृतिक रोशनी से ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया गया. 

- जल जीवन हरियाली को लेकर प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान.
- निजी जमीन पर पौधरोपण करने वालों को किया जाएगा प्रोत्साहित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत पूरे राज्य में 2.51 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान का नाम मिशन 251 रखा गया है. जिले के सभी सरकारी भवनों सड़कों तालाबों को इर्द-गिर्द उपलब्ध भूमि पर पौधारोपण का कार्य करना है. विभिन्न सरकारी विभाग में भवनों के इर्द-गिर्द काफी सरकारी जमीन उपलब्ध है. जिस पर वृक्षारोपण किया जा सकता है प्रत्येक पौधे के बीच 2-2 फीट की दूरी का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. इसी क्रम में बताया गया कि, प्रत्येक पंचायत को 2500 पौधे दिए जाएंगे. मनरेगा और वन विभाग एक पेड़ के साथ एक आदमी का नाम और मोबाइल नंबर भी टैग कराना सुनिश्चित करेंगा. जो व्यक्ति अपने निजी जमीन पर पौधा रोपण में इच्छुक होगे उसका भी आवेदन लिया जाएगा. 


कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराव के निर्देश दिया गया कि ये 15 हजार पौधो को लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें. जल जीवन हरियाली के तहत सभी तालाब,पोखर का सर्वे करना है एवं हर हाल में अतिक्रम को 30 दिसंबर 2019 के पूर्व हटाना है. सभी अंचलाधिकारी तय समय सीमा के अंदर इसको सुनिश्चित करेंगे. बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जितने भी पी.एच.सी. हैं उनका सर्वे कर लेंगी और बताएंगी कि वहां पर कितने पौधों का रोपण किया जा सकता है. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के निर्देश दिए गए कि वृक्षारोपण के लिए वहीं सड़क चुनें जिसका फिलहाल चौड़ीकरण करने की संभावना न हो. जिला परिवहन पदाधिकारी जिले के सभी पेट्रोल पम्पों का सर्वे कर वृक्षारोपण का कार्य योजना बनाएंगे. जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से भी अनुरोध किया है कि, जल जीवन हरियाली के तहत एक पौधा जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. 

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम हेतु जागरूकता अभियान के तहत 19 जनवरी 2020 को राज्यवापी मानव श्रृंखला का अयोजन किया जाना है. मानव श्रृंखला बनाए पर बैठक में सभी विभाग से अपनी अपनी राय देने को कहा गया है कि इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाया जा सके. कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चौपाल में एक विशेष फॉर्म देने की व्यवस्था करें ताकि जानकारी हो सके कि किसान कौन सा पौधा लगाने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें वही पौधा दिया जाएगा. 


जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जिले के सभी आर.टी.पी.एस. काउन्टर भी इस फार्म को रखकर लोगो को बांटे. जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में बताया गया कि, बिजली की बचत भी करनी है. उन्होने आदेश दिया कि, सभी विभाग के कार्यालय परिचारी ऑफिस बंद करने से पहले सुनिश्चित कर लेंगे कि कार्यालय का सभी विद्युत संबंधित उपकरण बंद हो गया है या नहीं. कार्यालय में प्रकृतिक रोशनी से ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया गया. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में चापानलों के साथ शाॅक पिट का निर्माण भी किया जा रहा है. जल जीवन हरियाली के तहत सभी सरकारी भवनों में रेन हाॅरवेस्टिंग के तहत सोख्ता का निर्माण भवन निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, स्थापना उप समाहर्ता के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
















No comments