रंगदारी नहीं मिलने पर ठीकेदार के बेटे को पीटा ..
तीनों ने कहा कि तुम्हारे पिता ठीकेदार हैं. हमलोगों को पच्चीस हजार रुपये दो दिन में दे देना. रविवार की सुबह वह अपने मोहल्ले में घूम रहा था. इसी बीच तीन युवक पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे.
- दर्ज कराई गई है नामजद प्राथमिकी.
- प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के सामने आ रही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पच्चीस हजार रंगदारी नही मिलने पर ठेकेदार के बेटे को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जख्मी युवक सोहनीपट्टी का रहने वाला अमित कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि 21 दिसंबर को अमित कोचिंग पढने के लिए जा रहा था. इसी बीच राजा उपाध्याय, मोनू मिश्रा और गोलू राय ने उसे घेर लिया. तीनों ने कहा कि तुम्हारे पिता ठीकेदार हैं. हमलोगों को पच्चीस हजार रुपये दो दिन में दे देना. रविवार की सुबह वह अपने मोहल्ले में घूम रहा था. इसी बीच तीन युवक पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. जब अमित कुमार सिंह ने इसकी विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की. बाद में स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया. मामले को लेकर अमित ने नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है.
Post a Comment