Buxar Top News: बक्सर जेल पहुँचा "बम मैन", बढ़ाई गयी जेल की सुरक्षा ..
लंबू के अलावे सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव का निवासी प्रमोद सिंह भी बक्सर केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है. दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. आरा जेल की विधि-व्यवस्था को देखते हुए उन्हें बक्सर केंद्रीय कारा स्थानांतरित किया गया है.
- विशेष सुरक्षा सेल में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है कुख्यात.
- दो बार बम ब्लास्ट था एक बार जेल से भागने की बना चुका है योजना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा कोर्ट बम ब्लास्ट के आरोपित कुख्यात लंबू शर्मा समेत दो सजायाफ्ता बंदियों को बक्सर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है.लंबू के अलावे सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव का निवासी प्रमोद सिंह भी बक्सर केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है. दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. आरा जेल की विधि-व्यवस्था को देखते हुए उन्हें बक्सर केंद्रीय कारा स्थानांतरित किया गया है.
बम मैन के नाम से कुख्यात है लंबू, ब्लास्ट करा ले चुका है चार लोगों की जान:
भोजपुर जिला के पीरो के गांधी चौक का रहने वाला लंबू शर्मा "बम मैन" के नाम से जाना जाता है. उसके इशारे पर जनवरी 2015 में आरा सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट किया गया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया था. बम लेकर गयी यूपी की महिला की भी मारी गयी थी. ब्लास्ट के बाद लंबू अपने सहयोगी अखिलेश उपाध्याय के साथ न्यायालय परिसर से भाग गया था. उसके पूर्व भी लंबू शर्मा के इशारे पर कोर्ट बम ब्लास्ट कराया गया था. तब वकील समेत दो लोगों की जान चली गयी थी.
आरा में जेल ब्रेक की शाजिश की गयी थी नाकाम, बक्सर जेल ब्रेक के आरोपितों के साथ है बंद:
करीब डेढ़ साल पहले लंबू शर्मा ने आरा जेल ब्रेक की साजिश रची थी. हालांकि, तब समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी. बक्सर केंद्रीय कार्यालय जहां पांच कैदी पहले ही फरार हो चुके हैं. वहीं इस तरह के कुख्यात कैदी के पहुंचने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है. क्या इस तरह के अपराधी को लेकर जेल में कोई विशेष व्यवस्था की है. इस बात को जानने के लिए हमने जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा से बात की. उन्होंने बताया कि लंबू को केंद्रीय कारा के अति सुरक्षित माने जाने वाले विशिष्ट सेल संख्या 5 में रखा गया है. जिसमें उस पर विशेष निगरानी रखी जाती है। लंबू चूँकि कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है इसलिए उससे जेल के अन्य कैदियों से भी मिलने नहीं दिया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि सेल में पहले से जेलब्रेक के आरोपी रह चुके सोनू पांडेय एवं सोनू सिंह को रखा गया है. अब लंबू शर्मा तथा प्रमोद सिंह को भी इसी सेल में रखा गया है.
लंबू शर्मा हत्या, लूट व रंगदारी के अन्य मामले भी दर्ज है. वहीं प्रमोद सिंह भी हत्या व रंगदारी सहित अन्य मामले में आरोपित हैं.
Post a Comment