Buxar Top News: 2 अक्टूबर से शुरू होगा विजयादशमी महोत्सव ..
विजयदशमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. इसका भव्य शुभारंभ 2 अक्टूबर 2018 को लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री 1008 श्री राज गोपाल आचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा होगा
- अपने-अपने क्षेत्र के पारंगत देंगे योगदान.
- तैयारी को लेकर आयोजित हुई बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विजयदशमी महोत्सव 2018 की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुधवार को रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय व सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर महोत्सव को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. साथ ही इसकी सफलता के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की गई.
2 अक्टूबर से शुरु होगा 21 दिवसीय आयोजन:
मौके पर संबोधित करते हुए समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने बताया कि विजयदशमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. इसका भव्य शुभारंभ 2 अक्टूबर 2018 को लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री 1008 श्री राज गोपाल आचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा होगा. उन्होंने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाले महोत्सव के लिए विश्वामित्र वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ लीला मंडल श्यामा-श्याम रासलीला-रामलीला मंडल के स्वामी शिव दयाल जी शर्मा को अनुबंधित किया गया है. जिनके पारंगत कलाकार दिन में रासलीला एवं रात में रामलीला का उत्कृष्ट मंचन करेंगे.
बलिया का लाइट एंड साउंड, सिंदरी की आतिशबाजी:
इस बार महोत्सव को भव्य बनाने के लिए बलिया (यूपी) का लाइट एंड साउंड, सिंदरी की आतिशबाजी व रावण मेघनाथ के भव्य पुतला निर्माण के लिए चौसा के कारीगर अनुबंधित किए गए हैं जो अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके हैं. श्री शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले श्याम महोत्सव 22 अक्टूबर तक चलेगा प्रमुख कार्यक्रमों में 7 अक्टूबर को ताड़का वध 10 अक्टूबर को धनुष यज्ञ 11 अक्टूबर को लक्ष्मण परशुराम संवाद 15 अक्टूबर को सुर्पणखा नासिका भंग 16 अक्टूबर को लंका दहन 18 अक्टूबर को कुंभकरण वध 19 अक्टूबर को रावण वध 21 अक्टूबर को भारत मिलाप व 22 अक्टूबर राज तिलक के साथ मौत को संपन्न होगा.
बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय, सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता, उपसचिव साकेत श्रीवास्तव, सुरेश राम, कृष्ण कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, सुभाष शाह, नारायण राय, शिवजी चौधरी एवं अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment