Buxar Top News: घर में ही छिपा था पंचायत रोजगार सेवक का अपहरणकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार ..
वहीं पकड़े गए अपहरणकर्ता की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
- पंचायत रोजगार सेवक ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक के अपहरणकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपित डिहरी गांव का रहने वाला दीपक राय बताया जा रहा है.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौसा प्रखंड में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक मनोज राम का अपहरण करने वाले एक आरोपित दीपक राय को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए अपहरणकर्ता की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि सोमवार की शाम पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार राम सिकरौल गांव में विभाग से संबंधित कुछ कार्य कर रहे थे. इसी बीच डिहरी गांव के रहने वाले दीपक राय, पवन राय समेत आधा दर्जन लोगों ने पंचायत रोजगार सेवक को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया था. मामले की सूचना चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपराधियों ने पीआरएस को रिहा कर दिया. बाद में पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर दीपक राय, पवन राय समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
Post a Comment