Header Ads

नाले को मिट्टी डालकर अवरुद्ध करने पर हुआ विवाद, वृद्ध की गई जान, छह नामजद ..

मामले को लेकर मृतक के पुत्र के द्वारा लवकुश यादव समेत छह लोगों को हत्या का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि मृतक के शरीर पर चोट वगैरह के कोई निशान नहीं है. 

- बगेन थाना क्षेत्र के कुरुथिया गांव का है मामला.
- झगड़ा देख रहे वृद्ध को आया हृदयघात हुई मौत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नाले में मिट्टी डालकर उसे बंद कर देने के विवाद को लेकर दो परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए. इसी बीच मारपीट को देख रहे एक पक्ष के वृद्ध व्यक्ति की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. मामले को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 6 लोगों को हत्या का आरोपित बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुरुथिया गांव में गुपुत कुम्हार तथा लवकुश यादव के परिवारों के बीच में नाले में मिट्टी डालने के विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था इसी बीच गुप्त कोहार(65 वर्ष) को ह्रदयघात हो गया, जिससे कि उनकी मौके पर मौत हो गई. हालांकि, परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

मामले को लेकर मृतक के पुत्र के द्वारा लवकुश यादव समेत छह लोगों को हत्या का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि मृतक के शरीर पर चोट वगैरह के कोई निशान नहीं है.  ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसकी मौत सदमा लगने के कारण हो गई है. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा.









No comments