नगर में खुला विश्वस्तरीय सलून एंड स्पा, "द बार्बर" ..
बताया कि जिले में "द बार्बर" में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा जहां पर बेहतरीन हेयर कटिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं लोगों के लुक को लेकर भी विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाएगी.
- विशेषज्ञ बतायेंगे पर्सनालिटी के हिसाब से सूट करने वाले हेयर स्टाइल.
- बेहतरीन हेयर कट्स लगाएंगे व्यक्तित्व में चार-चांद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तमाम बड़े शहरों की तरह अब अपने नगर में भी आपकी हेयर कटिंग की उच्च तकनीक एवं बेहतरीन लुक की इच्छा पूरी हो सकेगी. नगर के मेन रोड स्थित सिंह कांप्लेक्स में "द बार्बर" सलून एंड स्पा का भव्य शुभारंभ सोमवार से होने जा रहा है.
जानकारी देते हुए प्रबंधन के अतुल कुमार ने बताया कि जिले में "द बार्बर" में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा जहां पर बेहतरीन हेयर कटिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं लोगों के लुक को लेकर भी विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाएगी. मसलन कौन सा हेयर कट उनके चेहरे को ज्यादा सूट करेगा. यही नहीं सलून में फेस मसाज, ब्लीच, शेविंग वगैरह के लिए भी उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का प्रयोग किया जाएगा. हालांकि, सबसे खास बात यह होगी कि यह लोगों के बजट में होगा. उन्होंने बताया कि पहले यह सुविधा महानगरों तथा बड़े शहरों में ही थी लेकिन अब "द बार्बर" के द्वारा बक्सर के लोगों को भी सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
Post a Comment