Buxar Top News: प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त समाज बनाने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता का होगा प्रयास ..
उक्त जानकारी देते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर हनुमान अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है
- स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
- मुख्य वक्ता के रूप में सदर अनुमंडल अधिकारी रहेंगे मौजूद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डी सी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर, रजनीकांत फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दैनिक जागरण के सहयोग से गुरुवार को दिन में तकरीबन डेढ़ बजे स्थानीय रेडक्रॉस भवन बक्सर में "पॉलीथिन मुक्त समाज" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय मौजूद रहेंगे.
उक्त जानकारी देते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर हनुमान अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है. ऐसे में लोगों को प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग से परहेज करना होगा साथ ही प्लास्टिक के री-सायकल के भी प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि विचार गोष्ठी का उद्देश्य लोगो प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूक करते प्रदूषण कम करने के उनके विचारों को आत्मसात करना है.
Post a Comment