Buxar Top News: राजपुर थानाक्षेत्र में हुई हत्या को राजनीतिक रूप देने की कोशिश ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थानाक्षेत्र के खीरी गाँव में कामता
राम नामक व्यक्ति की हत्या को राजनीतिक रूप देने का शर्मनाक प्रयास उसके परिजनों
द्वारा करने की बात सामने आ रही है |
घटना के बाद कामता राम के भाई दुलार चंद राम ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है वह घटना
से बिल्कुल उलट है उससे अपने आवेदन में कहा है कि उसका भाई अम्बेडकर जयंती में
शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसकी संतोष तिवारी, मंतोष तिवारी तथा धनजी तिवारी द्वारा यह हत्या कर दी गयी |
वहीँ ग्रामीण सूत्रों और पुलिस के द्वारा किए गए प्राथमिक अनुसन्धान
में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार जुआ खेलने के दौरान 500 रुपए के विवाद में
कामता राम नामक व्यक्ति का झगड़ा संतोष तिवारी और मंतोष तिवारी नामक गाँव के ही दो
लोगों से हो गया | उसी दौरान मनबढ़ू मंतोष ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया
| हालाँकि राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसन्धान जारी है तथा इसके पश्चात् ही कुछ कहा जा सकता है।
Post a Comment