Buxar Top News: शर्मनाक: वहशी युवक ने बनाया तीन वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज के
जमाने में रिश्तों की मर्यादा भूलने की बाते तो आम हैं मगर कभी-कभी कुछ असी घिनौनी
हरकतें सुनने में आती हैं जो झकझोर कर रख देती हैं | ऐसा ही एक मामला बक्सर के बारी
टोला में प्रकाश में आया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड न0-22 में एक युवक सिंटू वर्मा उर्फ़ चन्दन(22 वर्ष) पड़ोस के एक घर में
रोज आता-जाता था | पड़ोसियों की तीन वर्षीय बच्ची को वह बहन कहा करता था | बच्ची भी
उसके साथ घंटों खेला करती थी | लेकिन युवक की नीयत में खोट था | रिश्ते की आड़ में लोगों
के विश्वास का फायदा उठा कर वह वहशी कई दिनों से तीन साल की मासूम के साथ गलत हरकत
कर रहा था | बच्ची ने भी कई बार माता-पिता से पेट दर्द वगैरह की शिकायत की मगर
किसी ने ध्यान नहीं दिया | गुरुवार को बच्ची ने माँ-बाप को युवक के इस हरकत की बात
की | उसने बताया कि कैसे आरोपी सिंटू वर्मा उर्फ़ चन्दन उसके साथ गन्दी हरकत करता
था और रोने पर डांट कर चुप करा देता था |
घटना की सूचना परिजनों ने महिला
थानाध्यक्ष कंचन कुमारी को दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
Post a Comment